ऑस्ट्रेलिया ने आतंकी खतरे का स्तर ‘संभावित’ तक बढ़ाया

कैनबरा, 05 अगस्त (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने घोषणा की है कि देश में आतंकी खतरे का स्तर बढ़ाकर ‘संभव’ से ‘संभावित’ कर दिया गया है।

अल्बानीज़ ने सोमवार को कैनबरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने सोमवार सुबह आयोजित बैठक में ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा और खुफिया संगठन (एएसआईओ) की ओर जानकारी दिए जाने के बाद खतरे के स्तर को बढ़ाने का फैसला किया।उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवा कट्टरपंथ में वृद्धि, ऑनलाइन कट्टरवाद और नयी मिश्रित विचारधाराओं के उदय से प्रेरित है।

उन्होंने कहा “मैं ऑस्ट्रेलियाई लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि संभावित का मतलब अपरिहार्य नहीं है और इसका मतलब यह नहीं है कि किसी आसन्न खतरे या खतरे के बारे में खुफिया जानकारी है, लेकिन हमें जो सलाह मिली है वह यह है कि अधिक ऑस्ट्रेलियाई चरम विचारधाराओं की अधिक विविध श्रेणी को अपना रहे हैं और यह हमारा है सतर्क रहने की जिम्मेदारी।’

एएसआईओ के महानिदेशक माइक बर्गेस ने कहा कि एजेंसी ने अप्रैल के बाद से आठ संभावित आतंकवादी घटनाओं को विफल कर दिया है और चेतावनी दी है कि भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सरल रणनीति और हथियारों का उपयोग करके व्यक्तियों या आतंकवादियों की छोटी कोशिकाओं द्वारा हमले किए जाने की संभावना है।

उन्होंने सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोग अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करने को तैयार हैं। इसमें हिंसक विरोध, दंगे और किसी राजनेता या लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला शामिल है।”

बर्गेस ने कहा कि गाजा में चल रहा संघर्ष आतंकी खतरे के स्तर को बढ़ाने का कारण नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण कारक है।

Next Post

ईरान और हिजबुल्लाह के इजरायल पर हमला करने की आशंका : ब्लिंकन

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 05 अगस्त (वार्ता) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ईरान और लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के सोमवार को इजरायल पर हमला करने की आशंका है। श्री ब्लिंकन ने जी7 विदेश मंत्रियों को यह जानकारी दी है। […]

You May Like