जबलपुर: विद्युत विभाग से रिटायर्ड एक वृद्ध के खाते से जालासाज ने साढ़े आठ लाख रूपए उड़ा लिए। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त मानिकलाल पटेलनिवासी जय भवानीकॉलोनी स्टेशन रोड खितौला, तहसील सिहोर ने बताया कि उनका यूनियर बैंक ऑफ इंडिया की खितौला शाखा में बचत खाता है। जिसमें उनकी सेवानिवृत्ति से सबंधित पेंशन एवं अन्य राशि आती है। बैँक द्वारा आयकर के तहत टीडीएस का फंड जमा हुआ था।
टीडीएएस फार्म नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते बैंकिंग लोकपाल भोपाल के कस्टूमर केयर नंबर पर संपर्क किया इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन उठाया और एक डाउनलोड कराते हुए उनके खाते से आठ लाख पचास हजार रूपए निकाल लिए है। अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज है मामले की जांच पड़ताल जारी है। मामला सायबर ठगी से जुड़ा हुआ है जल्द ही पुलिस आरोपित तक पहुंचेंगी और रकम वापिस कराने भी पूरी कोशिश की जायेगी।