हिट एंड रन: डंपर चालक 1 किमी तक युवकों को घसीटते ले गया, दोनों की मौत

खितौला तिराहे के समीप हुआ दर्दनाक हादसा

 

जबलपुर। खितौला तिराहे में एक हिट एंड रन का मामला प्रकाश में आया। शनिवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने तांड़व मचाते हुए बाइक सवार युवकों को एक किमी तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

जबलपुर से दवाईयां देने निकले थेे एमआर

जानकारी के मुताबिक बजरंग नगर निवासी राजकुमार पिल्ले 40 वर्ष एवं कांचघर निवासी शिवम पांडे 31 वर्ष दोनों एमआर है और दवाईयों की सप्लाई करते है। दवाइयां देने दोनों खितौला पहुंचे थे जहां उन्होंने दवा दुकानों में दवा की सप्लाई की, इसके बाद दोनों वापिस लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।

तड़पते रहे युवक, घसीटता रहा चालक

खितौला तिराहे पर डंपर क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8722 के चालक ने मोटर साइकिल सवार दोनों एमआर को रौंद दिया इसके बाद दोनों डंपर मं फंस गए बेरहम डंपर चालक युवकों को घसीटता हुआ एक किमी तक ले गया इस दौरान युवक तड़पते चीखते रहे। इसके बाद चालक वाहन को छोडक़र भाग गया।  पुलिस ने मौके से डंपर जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

शिवम ने मौके पर, राजकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद् से युवकों को डंपर में बुरी तरह फंसे युवकों को निकाल तो देखा कि शिवम की मौत हो चुकी थी जबकि राजकुमार की सांसे चल रही थीं जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया।

घरों मेें पसरा मातम

घटना की सूचना तत्काल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनोंं को दी गई  सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए जब उन्हें शव देखे तो चीख पुकार मच गई। दोनों ही घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का बुरा हाल है उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Next Post

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकवादी मारे गये

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 18 जनवरी (वार्ता) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकवादी मारे गये और एक आतंकवादी पकड़ा गया है। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को एक बयान में कहा […]

You May Like