नवभारत न्यूज,
बुरहानपुर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में बुरहानपुर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।
इस अवसर कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने,नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, कैलाश पारीख, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले,समर्थ चिटनिस, रवि काकड़े सहित समस्त जनप्रतिनिधि,अधिकारी.कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। उनका नाम सुनकर हृदय में श्रद्धा भाव की उत्पत्ति होती है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आइकन हैं पर उन्हें सिर्फ आइकन के रूप में ही नहीं बल्कि कैरेक्टर के रूप में आत्मसात करने की आवश्यकता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा कहा करते थे कि युवाओं को आगे बढऩा हैए ऊंचाइयों पर जाना है तो चरित्र निर्माण के साथ आगे बढऩा होगा। युवा चरित्र और संस्कार से पूर्ण होंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित होने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में भारत के युवाओं को ऊर्जावान,चरित्र संपन्न एवं एकजुट होकर भारत माता के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की आवश्यकता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सूर्य नमस्कार का अर्थ ऊर्जा का उद्गम है और युवाओं का अर्थ ऊर्जा का प्रवाह। इन दोनों के संगम से भारत अधिक ऊर्जावान होकर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉण्मोहन यादव निरंतर प्रयासरत हैं कि मध्यप्रदेश का युवा अच्छी शिक्षा और संस्कार के साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित भारत के साथ विकसित मध्यप्रदेश के रूप में आगे बढ़ाये। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार से ऊर्जा को आत्मसात करने का अवसर बताया और इस अवसर पर संकल्पित होकर आगे बढऩे का आव्हान किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्र गीत वन्देमातरम का रेडियो से प्रसारण किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार के आसन किए साथ ही प्राणायाम भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।