नवभारत न्यूज़
इंदौर. लसूडिया थाना क्षेत्र की स्कीम नम्बर 78 स्थित कंस्ट्रक्शन ऑफिस में घुस कर 35 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलते ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व क्राईम ब्रांच की टीम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच जांच में जुटी.
विजय नगर क्षेत्र में हुई बैंक डकैती के बाद शुक्रवार की शाम फिर एक बड़ी वारदात घटित हो गई. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कीम नम्बर 78 में स्थित एक कॉन्ट्रेक्टर के आफिस में घुस कर दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर 35 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व क्राईम ब्रांच की टीम के साथ तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कीम नम्बर 78 में स्थित एक कंट्रक्शन का काम करने वाले रणवीर सिंह का आफिस है, कॉन्ट्रेक्टर रणवीर सिंह ने पुलिस को बताया िक कर्मचारी ऑफिस से रुपए से भरा बैग लेकर उनके घर पर रखने जा रहे थे. बीच दो बदमाशों ने रास्ते में कर्मचारियों को रोक लिया और चाकू की नोंक पर रुपए से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए, मामले में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को पहली नजर में यह घटना संदेहास्पद लग रही है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.