विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैयारी की समीक्षा करेंगे राजनाथ

नयी दिल्ली, 14 जून वार्ता लगातार तीसरी बार रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने वाले राजनाथ सिंह शुक्रवार को नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैयारियों की समीक्षा के लिए विशाखापत्तनम जायेंगे।

 

रक्षा मंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज विशाखापत्तनम जायेंगे। वह नौसेना की पूर्वी कमान के बेड़े की तैयारियों की समीक्षा केरेंगे।“

 

श्री सिंह ने लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार को कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान अधिक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र की स्थापना के लिए नए सिरे से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Next Post

प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे

Fri Jun 14 , 2024
नयी दिल्ली, 14 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार तड़के इटली के अपुलिया पहुंच गए. जहां उनके इस चर्चा में भाग लेने और वहां मौजूद विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद […]

You May Like