पानी के लिए शासन के करोड़ों रुपए में पानी फेर रही एलसीसी कम्पनी!

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से घर-घर जल पहुंचाने के जिम्मेदार जल निगम विभाग के संविदाकार द्वारा जिले में बनाई जा रही टंकी और पाईप लाईन कार्य के गुणवत्ता एवं मापदण्डों पर खड़े हो रहे सवाल

सीधी/रामपुर नैकिन: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना से घर-घर जल पहुंचाने के जिम्मेदार जल निगम विभाग के संविदाकार द्वारा जिले में बनाई जा रही टंकी और पाइप लाईन कार्य के गुणवत्ता एवं मापदण्डों सवाल खड़े हो रहे हैं। पानी के लिये शासन के करोड़ों रूपये एलसीसी कम्पनी पानी फेर रही है।
जिले में पाईप लाईन के माध्यम से जल जीवन मिशन की टंकियों में पानी पहुंचाने एवं पानी की टंकियों के निर्माण का काम करा रही एलसीसी कम्पनी पर जल निगम के अधिकारियों की मेहरबानी से शासन को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।

एलसीसी कम्पनी के द्वारा पेटी कांट्रेेक्टरों को पानी की टंकी का निर्माण कार्य सौंप दिया गया है। पेटी कांट्रेक्टर टंकी निर्माण की गहराई दो मीटर की जगह एक मीटर कर चुपचाप सीसी कर दिए हैं। पेटी कांट्रेक्टर पानी की टंकी के निर्माण में खुलेआम गुणवत्ता की अनदेखी कर रहे हैं। जल निगम के अधिकारी कम्पनी के इशारे पर एमवी रिकार्ड कर कंपनी को अच्छा खासा फायदा पहुंचा रहे हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी ले जाने के लिए कम्पनी द्वारा जो पाईप लाईन जमीन के अंदर लगाई जा रही है उसकी भी गहराई डीपीआर के अनुसार नहीं खोदी जाती।

जबकि एक मीटर गहराई में पाईप लाईन जमीन के अंदर बिछानी होती है। इतना ही नहीं जिस स्थान पर कम्पनी द्वारा पाईप लाईन डाली जाती है वहां बैक फिलिंग तक नहीं की जाती। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। कम्पनी द्वारा बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के ही मनमानी तरीके से पाईप लाईन डालने का काम किया जाता है। जिन किसानों के खेतों में पाईप लाईन डाली जा रही है उन किसानों से कम्पनी के कर्मचारी अनुमति लेना उचित नहीं समझते। तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत दर्जनों गांवों में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता की काफी कमी देखने को मिल रही है।

एलसीसी कम्पनी के पीएम एवं अन्य कर्मचारी मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। कंपनी द्वारा जल निगम द्वारा निर्धारित मापदंडों व डीपीआर की अनदेखी कर अपने हिसाब से काम करा रहे हैं। जल निगम के अधिकारी भी एलसीसी कंपनी को मदद पहुंचाने में लगे रहते हैं।बताया गया है कि पानी ले जाने के लिए जो पाईप लाईन का विस्तार कंपनी करा रही है उन पाईपों में गुणवत्ता नहीं रहती। कंपनी द्वारा कुछ पाईपें जल निगम के अधिकारियों को दिखाने के लिए निर्धारित मापदंड की रखी जाती है जबकि अधिकांश पाईप गुणवत्ता विहीन होती है। इसी तरह कंपनी द्वारा पानी की टंकी का जहां-जहां निर्माण कराया जा रहा है वहां कंपनी के नींव की गहराई डीपीआर के अनुसार नहीं की जाती। पेटी कांट्रेक्टर अपने फायदे के चक्कर में टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी कर रहे हैं।

इनका कहना है
जिले में चल रहे जल निगम के कार्यों की जल्द ही समीक्षा की जाएगी। जहां कहीं भी गुणवत्ता की अनदेखी व नियम विरुद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है उसका निरीक्षण कर संबंधित कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जल निगम के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
डॉ.राजेश मिश्रा, सांसद सीधी
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत एलसीसी कंपनी द्वारा पाईप लाईन का विस्तार कर रही जिससे गांव में बनी टंकियों में पानी पहुंचाया जा सके व जहां अभी तक टंकी नहीं बनी है वहां पानी की टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है। एलसीसी कम्पनी द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत से अनुमति नहीं ली गई है।
सीमा पाण्डेय, जनपद सदस्य भरतपुर
एलसीसी कम्पनी द्वारा पाईप लाईन विस्तार एवं टंकी निर्माण में जो अनियमितता की बात आई है उसका मेरे द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जाएगा। यदि कहीं भी कोई गड़बड़ी मिली तो कम्पनी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विवेक गुप्ता जीएम जल निगम
रोड के किनारे जहां-जहां पाईप लाईन बिछाई गई है वहां बैक फिलिंग कराई जाएगी। पानी की टंकी का निर्माण गुणवत्तायुक्त हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और अनुमति लेकर आगे निर्माण कार्य किया जाएगा।
रामप्रसाद नायडू, पीएम एलसीसी कम्पनी रामपुर नैकिन

Next Post

सांसदीय मेरे लिए पद नहीं बल्कि जिम्मेवारियों का पुलिंदा है: डॉ.राजेश

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सांसद ने जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को किया संबोधित, भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक सीधी : मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता जिसे आज जनता जनार्दन ने लोकसभा दिल्ली के लिए चयनित करते हुए भेजा […]

You May Like