सतना, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूपुर चौकी के रामास्थान गांव के करीब स्कार्पियो की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई।
बताया गया कि विपरीत दिशा से आ रहे दोनो वाहन आमने सामने से टकरा गये। इस दुर्घटना के बाद स्कार्पियो भी पलट गई जबकि बाइक पर दो युवकों की मौत हो गई मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है।