नयी दिल्ली (वार्ता) कांग्रेस ने राजस्थान में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सीपी जोशी को टिकट दिया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार देर शाम पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी करते हुए यह जानकारी दी।
डॉक्टर जोशी को डॉक्टर दामोदर गुर्जर के स्थान पर टिकट दिया गया है। डा. गुर्जर को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से श्री सुदर्शन रावत के स्थान पर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने नौवीं सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। कर्नाटक की बेल्लारी- अजजा सीट से ई. तुकाराम, चामराजनगर -अजा सीट से श्री सुनील बोस तथा चिकबल्लारपुर सीट से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है।