बेरूत, 29 सितंबर (वार्ता) दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों पर शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए और 65 अन्य घायल हो गए। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने दोपहर में दक्षिणी लेबनान के लगभग 45 गांवों और कस्बों को निशाना बनाते हुए लगभग 90 हमलें किये।
सूत्रों ने कहा कि हमलों ने कई क्लीनिकों और नागरिक सुरक्षा केंद्रों को भी निशाना बनाया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्स और अग्निशामक है।