सडक़ हादसे में एक की मौत

 

सुसनेर, 16 नवंबर. शनिवार सुबह उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित कीटखेड़ी जोड़ पर ट्रक और दूध वाहन में जोरदार भिंड़त हो गई.

इस हादसे में दूध वाहन में सवार मनीष पिता खेमसिंह कुशवाह उम्र 24 साल जिला बारा की मौके पर ही मौत हो गई व ट्रक में सवार ओमप्रकाश पिता बिहारी लाल उम्र 21 वर्ष निवासी जिला बूंदी तथा मनीष पिता भंवरलाल कहार उम्र 30 साल घायल हो गए. मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के पैरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान व पायलेट के द्वारा घायलों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल सुसनेर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमार्टम किया तथा घायलों का प्राथमिक इलाज किया. सुसनेर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.

Next Post

नरेगा कार्यों के रिकॉर्ड तलब करने से आरईएस में मचा हडक़म्प

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० जिला पंचायत सीईओ ने नरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्रों के संधारण के साथ कार्यों के निरीक्षण के दिये हैं निर्देश नवभारत न्यूज सीधी 16 नवम्बर। जिला पंचायत सीईओ […]

You May Like