सुसनेर, 16 नवंबर. शनिवार सुबह उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित कीटखेड़ी जोड़ पर ट्रक और दूध वाहन में जोरदार भिंड़त हो गई.
इस हादसे में दूध वाहन में सवार मनीष पिता खेमसिंह कुशवाह उम्र 24 साल जिला बारा की मौके पर ही मौत हो गई व ट्रक में सवार ओमप्रकाश पिता बिहारी लाल उम्र 21 वर्ष निवासी जिला बूंदी तथा मनीष पिता भंवरलाल कहार उम्र 30 साल घायल हो गए. मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के पैरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान व पायलेट के द्वारा घायलों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल सुसनेर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमार्टम किया तथा घायलों का प्राथमिक इलाज किया. सुसनेर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.