मुरैना, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाने की हवालात में बंद हत्या के एक कथित आरोपी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने मुरैना के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में मौजूद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक शर्मा और ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाने में हत्या के मामले में कथित आरोपी बालकृष्ण जाटव बंद था और उसने एक सितंबर को तड़के हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि आत्महत्या मामले में संबधित दोषी पुलिस कर्मियों के दंडात्मक कार्यवाइ की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी।