इंदौर:इंदौर मेट्रो ट्रेन तीन डिब्बों की होगी। इस ट्रेन को पीली लाइन के नाम से पहचाना जाएगा। इसमें अधिकतम छह सौ पचास लोग सफर कर सकेंगे। फिलहाल तीस किलोमीटर के ट्रैक में से अठारह किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है।एम पी मेट्रो ट्रेन की इंदौर इकाई में गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक ट्रैक बन कर तैयार हो चुका है। इस पर नब्बे किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है। इंदौर चलने वाली मेट्रो ट्रेन तीन डिब्बों की होगी। इस पहली लाइन को पीली लाइन के नाम से जाना जाएगा। पीली लाइन पर पांच रैक से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व मेट्रो ट्रेन छह किलोमीटर चलाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ कर दिया था। यह बात अलग है कि उस समय दोनों हिस्सों का अधूरा था।मेट्रो ट्रेन के 18 किलोमीटर लंबे रास्ते में 18 स्टेशन भी है। स्टेशन पर स्केलेटर और लिफ्ट के साथ अन्य फिनिशिंग का काम बाकी है ,जो बहुत तेजी से चल रहा है।
यात्री कर सकेंगे दिसंबर से सफर
मेट्रो में कमर्शियल रन दिसंबर में शुरू करने का दावा किया गया है। वर्तमान स्थिति में दिसंबर में टीसीएस चौराहे तक तक ही कमर्शियल रन हो सकता है। इस छह किलोमीटर के हिस्से के स्टेशन भी लगभग तैयार है।