मेट्रो ट्रेन में अधिकतम छह सौ पचास लोग करेंगे यात्रा

इंदौर:इंदौर मेट्रो ट्रेन तीन डिब्बों की होगी। इस ट्रेन को पीली लाइन के नाम से पहचाना जाएगा। इसमें अधिकतम  छह सौ पचास लोग सफर कर सकेंगे। फिलहाल तीस किलोमीटर के ट्रैक में से अठारह किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है।एम पी मेट्रो ट्रेन की इंदौर इकाई में गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक ट्रैक बन कर तैयार हो चुका है। इस पर  नब्बे किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है। इंदौर चलने वाली मेट्रो ट्रेन तीन डिब्बों की होगी। इस पहली लाइन को पीली लाइन के नाम से जाना जाएगा। पीली लाइन पर पांच रैक से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व मेट्रो ट्रेन छह किलोमीटर चलाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ कर दिया था। यह बात अलग है कि उस समय दोनों हिस्सों का अधूरा था।मेट्रो ट्रेन के 18 किलोमीटर लंबे रास्ते में 18 स्टेशन भी है। स्टेशन पर स्केलेटर और लिफ्ट के साथ अन्य फिनिशिंग का काम बाकी है ,जो बहुत तेजी से चल रहा है।
यात्री कर सकेंगे दिसंबर से सफर
मेट्रो में कमर्शियल रन दिसंबर में शुरू करने का दावा किया गया है। वर्तमान स्थिति में दिसंबर में टीसीएस चौराहे तक तक ही कमर्शियल रन हो सकता है। इस छह किलोमीटर के हिस्से के स्टेशन भी लगभग तैयार है।

Next Post

अब नीति आयोग से मंजूरी की आस, समिति ने अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांगी मदद

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: निमाड़- मालवा की बहुचर्चित मांग मनमाड इंदौर रेल मार्ग को लेकर समिति के प्रयास जारी है। संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य से मुलाकात कर मनमाड़- इंदौर रेल […]

You May Like