चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, उप्‍पल में मुम्बई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड सलामी जोड़ी ने मुंबई के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 45 रन जोड़े। पांचवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने मयंक अग्रवाल को 11 रन पर आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ चौके छक्कों की बारिश करते हुए मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 62रन ठोक डाले। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी एडन मारक्रम और हाइनरिक क्लासन ने धुआंधार बल्लेबाजी नहीं रूकने दिया।

हाइनरिक क्लासन ने 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाये। एडन मारक्रम ने 28 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेली। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है जो कि एक रिकार्ड है। हैदराबाद की ओर से मैच में 18 छक्के और 19 चौके लगे। इस पूरी पारी में केवल जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज जिन्होंने प्रति ओवर 10 से कम रन दिये है। ट्रैविस हेड ने एसआरएच के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया, फिर अभिषेक ने उस रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुंबई को इस मैच को जीतने के चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

भोजशाला सर्वे के छटे दिन 9 घंटे चला काम

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नींव का पता लगाने 8 फीट तक हुई खुदाई   धार. जिले की भोजशाला में बुधवार को पुरातत्व विभाग (एएसआई) का छठवें दिन भी सर्वे जारी रहा. छठवे दिन 9 घंटे तक सर्वे किया गया. सुबह सर्वे […]

You May Like