भोजशाला सर्वे के छटे दिन 9 घंटे चला काम

नींव का पता लगाने 8 फीट तक हुई खुदाई

 

धार. जिले की भोजशाला में बुधवार को पुरातत्व विभाग (एएसआई) का छठवें दिन भी सर्वे जारी रहा. छठवे दिन 9 घंटे तक सर्वे किया गया. सुबह सर्वे के लिए अंदर गई टीम शाम पांच बजे के लगभग बाहर निकाली. इस दौरान हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद रहे. सर्वे टीम द्वारा भोजशाला के अंदर खुदाई कर सर्वे किया जा रहा है. पूर्व में ऊपरी तौर पर पिलर एवं दीवारों का सर्वे किया गया था अब खुदाई कर सर्वे किया जा रहा है.

 

बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर टीम अंदर गई . 17 सदस्यीय दल ने 9 घंटे सर्वे किया. शाम 4 बजकर 57 मिनट पर आज का सर्वे पूरा कर बाहर निकली. बताते हैं कि आज के सर्वे में भोजशाला की नींव का पता लगाने 8 फीट तक की खुदाई हुई है. इस दौरान पुरातत्व विभाग की टीम ने सारे कामों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई है. खुदाई के दौरान भित्त चित्र युक्त पत्थर भी मिले है. इनकी कार्बन डेटिंग की गई है. जिन्हें साफ करके सुरक्षित रखा जा रहा है. सर्वेक्षण के दौरान हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद रहे.

 

सर्वे को मिली गति

हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा के अनुसार आज से सर्वे को और गति मिली है. भोजशाला के पिछले हिस्से में लगभग 8 फीट का गड्ढा खोदा गया है. टीम को कुछ संकेत मिले हैं, गड्ढे को चौड़ा किया जा रहा है. वहीं भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है, कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां जल्दी ही संसाधनों के माध्यम से तेजी से सर्वे का काम किया जाएगा.

 

6 हफ्ते का मिला है समय

उल्लेखनीय है कि कि 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश जारी किया था, 17 सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे कर रही है. परिसर में अलग-अलग बिंदुओं पर सर्वे किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने एएसआई को 6 सर्वेक्षण के लिए 6 हफ्तों का समय दिया है.

Next Post

केजरीवाल-सोरेन के समर्थन में महारैली की तैयारी में कांग्रेस की बैठक

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की 31 मार्च को यहां होने वाली महारैली की तैयारी को लेकर आज यहां दिल्ली तथा हरियाणा के नेताओं की बैठक की। कांग्रेस सूत्रों ने […]

You May Like

मनोरंजन