रीवा सैनिक स्कूल में पढ़ता था छात्र , दीवाली मनाने ग्वालियर जा रहा था स्टूडेंट
ग्वालियर: झांसी खजुराहो फोरलेन एनएच 39 पर रीवा से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस डंपर से टकराकर खाई में गिर गई। बागेश्वर धाम गंज तिराहा पर हादसा हुआ। हादसे में सैनिक स्कूल रीवा के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र पिता के साथ दीपावली की छुट्टी में अपने भिंड स्थित घर जा रहा था। लगभग 20 यात्री घायल हैं। पांच की हालत गंभीर है।
हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इसमे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस और ट्रक के बीच एकदम आमने सामने से भिड़ंत हुई। पहले कुछ यात्रियों ने कूदकर जान बचाई फिर हादसे में फसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी सलिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बस पर चढ़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। उनके साथ चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह और आरएसएस कार्यताओं रामेश्वर पटेल, अलोक तिवारी और संजू बमीठा ने जान जोखिम में डाल सभी को बाहर निकाला।
गम्भीर घायल ग्वालियर रैफर
गंभीर घायल यात्रियों को वहां से निकालकर पहले जिला अस्पताल भेजा गया । कई यात्री की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किये गए है ।