स्टेडियम का द्वार बना पार्किंग का अड्डा

जबलपुर: शहर के हृदयस्थल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के सूरजा देवी चौहान द्वार पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती है। लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम राइट टाऊन मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से कुछ लोग इस मुख्य द्वार पर ही अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। स्टेडियम की बाउंड्रीवाल के आगे दुपहिया वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है, लेकिन इस जगह पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा है। इससे स्टेडियम आने वाले लोग मेन गेट के सामने सडक़ पर ही दुपहिया, चार पहिया वाहन आड़े तिरछे खड़ा कर देते हैं, इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। और जाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है। यहांसे अक्सर आने जाने में लोगो को परेशानी होती है।
बनी निजी अस्पताल की पार्किंग
राइट टाऊन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के सामने निजी अस्पताल मौजूद है जिसमें आने जाने वाले लोग अपने वाहन सूरजा देवी चौहान द्वार पर खड़े कर रहे हैं। जिसके चलते स्टेडियम में आने वाले बच्चों एवं युवाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते राइट टाऊन स्थित स्टेडियम के मेन गेट के सामने सडक़ अवैध पार्किंग का अड्डा बन गई है। इससे राइट टाऊन इलाके में अक्सर जाम भी लगता है। खेल संबंधी होने वाले कार्यक्रमों पर भी इसका विपरीत असर पड़ता है।

Next Post

डकैती की योजना बनाते 5 पकड़ाए

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेट्रोल पंप पर करने वाले थे वारदात, आरोपियो3 से हथियार और औजार बरामद मंदसौर: मंदसौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैट्रोल पंप पर डकैती […]

You May Like

मनोरंजन