एक औऱ पेशाब काण्ड

दलित को सटोरियों ने पेशाब पिलाई..

नरसिंहपुर। जिले के चीचली थाना अंतर्गत बारहा बड़ा गांव में एक दलित को सटोरियों ने पेशाब पिला दिया। गाडरवारा पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि बारहा बड़ा के दलित मोहन अहिरवार का आरोप है कि गांव के ही सटोरियों सिल्लू बुधौलिया और सूरज कसेरा ने गाली-गलौज और बंधक बनाकर पेशाब पिलाई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन व्यक्तियों का गांव में अवैध सट्टे का धंधा है और इनका गांव में दबदबा है। मामले को लेकर पुलिस ने एससीएसटी सहित 10 धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पीड़ित ने कुछ महीने पहले गांव की शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाया था। जिसे लेकर विवाद हुआ और 30 जुलाई को आरोपी ने पीड़ित को फोन कर गाडरवारा कृषि उपज मंडी बुलाया। इसके बाद बंधक बनाकर गाली-गलौज की। साथ ही पीड़ित को पेशाब पिलाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया है।

वहीं मामले में दूसरी शिकायत 5 अगस्त को बारहा बड़ा गांव के ही सरपंच प्रेमनारायण वर्मा ने की है। जिसमें उन्होंने बताया कि मोहन अपने साथ एक लड़की को लेकर आया। उसने कुछ देर लड़की को मेरे पास बैठाया। इसके बाद वह अपने दो साथियों के साथ आया और कहने लगा कि हमें चार लाख रुपए दो नहीं तो लड़की से कहकर झूठे केस में फंसा देंगे।

प्रेमनारायण वर्मा की शिकायत पर भी पुलिस ने मोहन अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Next Post

राहुल से मिलने संसद भवन पहुंचे किसान नेता

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से किसानों के एक प्रतनिधिनि मंडल ने मंगलवार को यहां संसद भवन परिसर में उनके कार्यालय में मुलाकात की और […]

You May Like