मध्य, उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) देश के मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में बुधवार को भारी वर्षा होने के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा, ” मध्य प्रदेश में बुधवार को को भारी वर्षा होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में अगले सात दिनों के दौरान, मंगलवार तथा बुधवार को विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र और गुजरात क्षेत्र में, 14-16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।” इसके अलावा, त्रिपुरा, मिजोरम और दक्षिण मणिपुर के अलग-अलग स्थानों पर 13 सितंबर को अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पूरे सप्ताह में व्यापक रूप से हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर 11 से 13 सितंबर और हरियाणा में गुरुवार को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार, उत्तराखंड और हरियाणा में 10-14 सितंबर, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 10-15 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 16 सितंबर तक आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

Next Post

आगरा से ग्वालियर के बीच की दूरी करीब 32 किमी तक घटेगी

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आगरा से ग्वालियर के बीच की दूरी करीब 32 किलोमीटर तक घटने वाली है। एनएचएआई ने मध्य प्रदेश में ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के लिए 3841 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। इस कॉरिडोर से ग्वालियर से […]

You May Like