राहुल से मिलने संसद भवन पहुंचे किसान नेता

नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से किसानों के एक प्रतनिधिनि मंडल ने मंगलवार को यहां संसद भवन परिसर में उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपनी समस्याएं संसद में उठाने का आग्रह किया।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री गांधी से मिलने गये किसानों के प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल में देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे 11 किसान नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात की।

श्री गांधी से मिलने वाले किसान नेताओं में योगेंद्र यादव, बलबीर सिंह, सुनीलम, दर्शन पाल, सत्यावन, हन्नान मोल्लाह, रंजन रामचंद्र क्षीरसागर, प्रेम सिंह गेहलावत, अविक साहा, तजिंदर सिंह, रामिंदर सिंह शामिल थे।

Next Post

ठग गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को भोपाल से किया गिरफ्तार, ठगी की पूरी राशि बरामद, टीम को बीस हजार रूपए ईनाम की घोषणा

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर रामहर्ष सोनकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की मदद से ठगी करने वाले 02 आरोपियों को भोपाल […]

You May Like