इटारसी रेलवे बुकिंग कार्यालय में छापा, 2 कर्मचारी निलंबित

सरकारी कोष में 4.50 लाख कम मिले, 2 महिला कर्मचारी निलंबित

भोपाल:जबलपुर सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर टीम ने कार्यालय में शुक्रवार को दबिश दी. इस दौरान काउन्टर पर 4.50 लाख रुपये कम मिलने पर दो महिला कर्मचरियों को निलंबित कर दिया है.फ़िलहाल जांच के दौरान टीम ने बुकिंग विंडों में पदस्थ कर्मचारियों की शासकीय और निजी राशि का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गड़बड़ी पाई गई.

मिली जानकारी के अनुसार को लंबे समय से इस गडबड़ी की शिकायत मिल रही थी.भोपाल रेल मंडल के रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि 4 लाख 50 हजार रुपए कैश कम मिलने पर दो महिला रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है.ज्ञात रहे कि 6 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम तक कार्रवाई चली है। यह कार्रवाई मुख्य टिकट पर्यवेक्षक भावना राय के रूम में बिजलेंस टीम, आरपीएफ और रेलवे टिकट बनाने वाले कर्मचारी और अधिकारी से पूछताछ की गई थी.विजिलेंस टीम ने रेलवे टिकट राशि का मिलान किया गया तो करीब 4 लाख 50 हजार रुपए कैश कम मिला है.

Next Post

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सभा में कहा

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:देश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने आभार सभा ली. इस मौके पर नए विधायक मुकेश मल्होत्रा समेत स्थानीय वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. सभा में पटवारी ने कहा कि विजयपुर के मतदाताओं ने […]

You May Like