जयपुर 13 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार को अविलंब प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।
श्री गहलोत ने अपराध के संबंध में छपी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि ये राज्य के तीन अलग- अलग किनारों जयपुर, जैसलमेर और अलवर की खबरें हैं जो गवाही दे रही हैं कि भाजपा सरकार के शासन में राजस्थान में कानून का इकबाल खत्म होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। केवल भाषणों में जुमलेबाजी एवं पीआर एक्सरसाइज करने से अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सकता है। इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।