भिंड। भिंड में राष्ट्रीय सरपंच संघ के बैनर तले जिले के सरपंचों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में एडीएम एलके पांडेय को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सीईओ के बरताव को लेकर नाराजगी जाहिर की।
संघ के जिलाध्यक्ष मुरारीसिंह तोमर ने बताया कि जिले के सभी सरपंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरपंचों का आरोप है कि पिछले एक साल से जिले के अधिकारी पंचायतों के विकास कार्यों में अड़चनें डाल रहे हैं और सरपंचों से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं। विधायक-सांसद निधि की राशि वापस करवा देते हैं ज्ञापन में बताया गया कि सीईओ जनप्रतिनिधियों को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर धमका रहे हैं, महिला सरपंचों की बैठक रात तक चलती है और विरोध करने पर धारा 40 का डर दिखाया जाता है। कुछ पंचायतों में सचिवों की कमी और सीईओ पद की रिक्तता भी सरपंचों के आक्रोश का कारण है। साथ ही, विधायक और सांसद निधि से विकास कार्यों के लिए दी गई राशि को भी शासन को वापस कर दिया गया है, जबकि शासन ने पंचायतों को 25 लाख तक के कार्य करने का अधिकार दिया है।
सरपंच पुरानी जेल के पास एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाली गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।