ब्रिसबेन, 08 दिसंबर (वार्ता) जॉर्जिया वॉल (101), एलिस पेरी (105) की शतकीय पारियों के बाद ऐनाबेल सदरलैंड (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को दूसरे एकदिवीस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 122 रनों से करारी शिकस्त दी। 75 गेंदों में 105 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाली एलिस पेरी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
आज यहां 372 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 45 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। स्मृति मंधाना (नौ) और हरलीन देओल (12) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 66 रनों की साझेदारी हुई। अलाना किंग्स ने ऋचा घोष (54) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 28वें ओवर में मेगन शूट ने हरमनप्रीत (38) को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। दीप्ति शर्मा (10) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (43) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे ताश के पत्ते की विकेट गवांते रहे। साइमा ठाकोर (सात), रेणुका सिंह (एक) और प्रिया मिश्रा (पांच) रन बनाकर आउट हुई।मिन्नू मनी (46) रन बनाकर नाबाद रही। भारत की पूरी टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फ़ीबी लिचफ़ील्ड और जॉर्जिया वॉल की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 130रन जोड़े। 20वें ओवर में साइमा ठाकोर ने फीबी लिचफील्ड (60) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एलिस पेरी ने जॉर्जिया वॉल के साथ दूसरे विकेट के लिये जमकर बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। साइमा ठाकोर ने जॉर्जिया वॉल (101) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने एलिस पेरी (105) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। बेथ मूनी (54) रन बनाकर आउट हुई ।तालिया मैक्ग्रा (20) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से साइमा ठाकोर ने तीन और मिन्नू मनी ने दाे विकेट लिये। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।