मदन महल स्टेशन के समीप कॉलोनी की सडक़ हो गई खस्ता हाल
जबलपुर: मदन महल स्टेशन के समीप पर बनी कॉलोनी की सडक़ों में हो गए गड्ढे के बीच राहगीरों को निकलने के लिए रास्ता ढूंढना अब मुश्किल हो गया है। जिसके चलते यहां पर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण अब इन गढ़ों में पानी भर चुका है। जिसके कारण यहां से निकलना जोखिम उठाने के समान हो चुका है। जिस पर दुर्घटना होने की संभावना और अधिक बढ़ गई है। वाहनों के अलावा यहां से पैदल चलने वाले लोगों को भी सडक़ों पर से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पॉश इलाकों की सडक़ के यह हाल
मदन महल क्षेत्र की अनेकों कॉलोनी पॉश इलाकों में आती हैं। जहां पर कॉलोनी वासियों का रोजाना ही आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। परंतु इस बीच कॉलोनी की सडक़ों की इस दुर्दशा से अब सभी कॉलोनीवासी के साथ-साथ यहां रोजाना निकलने वाले राहगीरों को इस खस्ताहाल सडक़ के बीच में निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। सडक़ में हो गए गड्ढों में कई बार तो ई-रिक्शा और छोटे वाहनों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो जाती हैं।
ब्रिज बनने के कारण पूरा आवागमन इसी मार्ग से
उल्लेखनीय है कि मदन महल में बन रहा है केबल स्टे ब्रिज के कारण यहां पर आने- जाने के लिए डायवर्सन में लोग इसी कॉलोनी से आवागमन कर रहे हैं। जिसके चलते राहगीर मदन महल के अंडर ब्रिज होते हुए इस कॉलोनी से वह मदन महल चौराहा और दशमेश द्वार पर पहुंचते हैं। जिसके चलते अब यातायात का पूरा दवाब इसी सडक़ पर आ चुका है। जो पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं।