जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कॉलोनी चौकी कछपुरा पुल से एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से कूद गई जिसे गंभीर अवस्था में तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि ऊषा गौड़ पति दिनेश मार्को 30 वर्ष मूलतः बरखा जिला डिंडोरी थाना शहपुरा की गुलौआ चौक दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में रहती थी। कछपुरा पुल से रात में कूद गई। महिला को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां पर महिला का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पति से हुआ था झगड़ा-
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उषा का पति से किसी बात पर झगड़ा हुआ था इसके बाद महिला गुस्से में कछपुरा पुल पहुंची थी और वहां से छलांग लगा दी थी पुलिस महिला के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।