पुलिस ने चंद घंटों में खोजा
परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया
इंदौर:गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन साल की एक मासूम को उसकी मां ने फटकार लगाई, जिसके बाद वह बगैर बताए कहीं चली गई. थोड़ी देर बाद मां को जब बेटी कहीं दिखाई नहीं दी तो उसने आसपास उसे काफी देर तक खोजा. कुछ देर बाद मां ने पुलिस से बच्ची को खोजने की फरियाद की. पुलिस ने चंद घंटों में मासूम को खोज कर मां के हवाले कर दिया.
गांधी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक तीन साल की मासूम अपनी मां की डांट की नाराज से होकर घर से कहीं निकल गई थी.
जो पुलिस को तीन किलोमीटर आगे गांधीनगर चौराहे पर अकेली घूम रही थी वहीं क्षेत्र में भ्रमण कर रहे प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह ने उसे बच्ची को देखा वह अकेली भटक रही थी उसे बच्ची से जब पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं रही थी. इसी बीच जानकारी सत्येंद्र सिंह द्वारा कांस्टेबल संगीता को दी गई. आरक्षक संगीता ने बच्ची से बड़े प्यार से बात करते हुए उसके दिल की बात जानी.
उसने बताया कि उसकी मां ने उसे डांट दिया था जिसके चलते वह घर से निकल आई थी लेकिन उसके घर का पता भी उसे पता नहीं था. वहीं प्रधान आरक्षक सत्येंद्र और प्रधान आरक्षक दिनेश जाटव ने एक घंटे के भीतर बच्ची के घर का पता लगाकर उसके परिजन को जानकारी दी और थाने बुलाकर उनकी बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया है. वहीं बच्ची को सकुशल सुपुर्द करने पर परिजन ने प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह प्रधान आरक्षक दिनेश जाटव और आरक्षक संगीता को धन्यवाद भी कहा हैं