४१५ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा मतगणना का कार्य
छिन्दवाड़ा/ लोकसभा निर्वाचन २०२४ के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मतों की गणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज सुबह ९ बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीनों मतगणना प्रेक्षक श्री डी.पी.चौहान, श्री दुस्मांता कुमार बेहेरा और श्री मुनीर उल इस्लाम की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के एन.आई.सी.कक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल, उप संचालक कृषि एवं नोडल अधिकारी मैनपावर प्रबंधन श्री जितेंद्र कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अंकित भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मतगणना कार्य के लिए कुल ४१५ अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें १२९ मतगणना सुपरवाइजर, १४३ मतगणना सहायक और १४३ माइक्रो ऑब्जर्वर्स शामिल हैं। द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद इन्हें विधानसभा अलॉट कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दिवस पर सुबह ५.३० बजे प्रेक्षकों की उपस्थिति में तृतीय रेंडमाइजेशन कर इन्हें गणना टेबल अलॉट कर दी जायेगी। मतगणना कक्ष विधानसभा जुन्नारदेव, चौरई, सौंसर, परासिया व पांढुर्णा की १४-१४, छिंदवाड़ा की १५ और अमरवाड़ा की १६ टेबल मिलाकर कुल १०१ टेबल पर ई.व्ही.एम. मशीन से मतों की गणना का कार्य किया जाएगा। इनके अलावा प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में ३-३ टेबल के मान से २१ टेबल रिजर्व में रखी गई हैं। पोस्टल बैलेट की गणना ५ टेबलों में की जायेगी, २ टेबल रिजर्व में रखी गई हैं।