छिन्दवाड़ा/ ०३ जून २०२४/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र १६ छिंदवाड़ा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री डी.पी.चौहान, श्री दुस्मांता कुमार बेहेरा और श्री मुनीर उल इस्लाम ने मतगणना स्थल शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचकर विधानसभावार बनाए गए ई.व्ही.एम.मतगणना कक्षों, पोस्टल बैलट गणना कक्ष, आई.टी.रूम, प्रेक्षक कक्ष, सी.सी.टी.व्ही. मॉनिटरिंग कक्ष, स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई संपूर्ण व्यवस्थाएं देखीं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र १६ छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा और सौंसर की मतगणना के लिए श्री डी.पी.चौहान, विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव और अमरवाड़ा की मतगणना के लिए श्री दुस्मांता कुमार बेहेरा और विधानसभा क्षेत्र चौरई, परासिया और पांढुर्णा के लिए श्री मुनीर उल इस्लाम को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया है। तीनों प्रेक्षक छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. श्री आशिफ मंडल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।