इंदौर: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पौते सिद्धांत महाजन के शोरूम में शुक्रवार को कुछ युवकों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। आरोप है कि वाहन की मुफ्त सर्विस की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने शोरूम के कांच तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। घटना नेमावर रोड स्थित मीड्रवेस ऑटोमोबाइल्स पर हुई।शोरूम मैनेजर भूषण दीक्षित ने देर रात पुलिस को बताया कि आरोपी सौरभ करोसिया अपने साथियों के साथ बिना भुगतान के वाहन लेकर जाने की कोशिश कर रहा था।
जब इसका विरोध किया गया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने शोरूम के सामने जमावड़ा लगाकर पत्थरों से कांच तोड़ दिए। आजाद नगर पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर आरोपी सौरभ करोसिया और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 115(2), 296, 351(2), 3(5), 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।