ग्वालियर: दो बजे तक ओपीडी के समय से पहले ही चिकित्सक अपना कक्ष छोड़ देते हैं। सोमवार को ओपीडी में डेढ़ बजे के बाद कक्ष क्रमांक 105, 107, 127 की कुर्सी खाली मिली, जबकि सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी संचालित होने का नियम है, लेकिन ड्यूटी के प्रति डाक्टर गंभीर नहीं हैं। ओपीडी में डाक्टर जहां देरी से आते हैं वहीं, वह समय से पहले ही कुर्सी छोड़ देते हैं। इससे ओपीडी के समय तक अस्पताल पहुंचने वाले मरीज इंटर्न के भरोसे रहते हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में डेढ़ बजे के बाद यही नजारा दिखा। ईएनटी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष में मरीज देखते मिले। मरीजों का पर्चा बनाने का काउंटर चालू था, लेकिन पर्चा बनवाकर ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों को डाक्टर नहीं मिले। डाक्टरों की अनुपस्थिति का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ इंतजार कराना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड जांच पहले से बंद जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच पहले से बंद है। ऐसे में मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर अस्पताल प्रबंधन ने डाक्टर अवकाश पर है, की पर्ची चस्पा कर रखी है। जिसे देखकर मरीज वापस लौट रहे हैं। पिछले कई दिनों से यहां यही स्थिति बनी हुई है।
You May Like
-
7 months ago
जिले में दो नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त