वन टू वन मीट कर उद्योगपति निवेश के लिए खोलेंगे अपना खजाना

आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति
ग्वालियर: आज बुधवार 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में वन टू वन मीट सबसे अहम होगी क्योंकि इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही अपने खजाने निवेश के लिये खोलेंगे। ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइजेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग 2260 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जायेगा। इससे करीब साढ़े 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

आज बुधवार को ग्वालियर में आयोजित होने वाली रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश के निवेशकों और उद्योगपतियों का मेला लगेगा, क्योंकि उज्जैन और जबलपुर में हुई मीट के बाद सबसे ज्यादा दिलचस्पी उद्योगपतियों की इसी कॉन्क्लेव से है। ऐसे माना जा रहा है कि यह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पिछली दोनों कॉन्क्लेव से बड़ी हो सकती है, क्योंकि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं। देश के बाकी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। यही कारण है कि यहां करोड़ों रुपए के निवेश के साथ ही ग्वालियर-चंबल में हजारों रोजगार की आस है।

इसी बात से ग्वालियर-चंबल के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। सरकार का फोकस रोजगार पर है। बुधवार को रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने 24 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिनसे 28 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का रोडमैप होगा। एमडी एमपीआईडीसी चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटन आदेश भी देंगे। वहीं मंगलवार को रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चैधरी ने लिया।

सीएम करेंगे कान्क्लेव का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर-चंबल अंचल की 10 औद्योगिक इकाइयों सहित प्रदेश की 22 इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। साथ ही नवीन इकाइयों को आशय पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान इन्वेस्ट एमपी पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार कश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एंदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

कॉन्क्लेव में इन देशों के आएंगे प्रतिनिधि
कॉन्क्लेव में आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर व औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। इनमें जाम्बिया के आर्थिक व व्यापार सचिव आयरन एकॉम्बेलवा अपूलेनी, पर्यटन सचिव बेनी मुण्डांडो, टोंगो के मिशन अटैची मजा वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी रिकार्डो डेनियल, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर प्रिया एवं कनाडा के रवि तिवारी शामिल हैं।

प्रदर्शनी सेक्टर लगेगा, राउंड टेबल पर होगी चर्चा
कॉन्क्लेव के प्रदर्शनी सेक्टर में औद्योगिक उत्पादों पर केन्द्रित स्टॉल लगेंगे। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ.यादव उद्योगपतियों से वन टू वन बैठक करेंगे। कॉन्क्लेव में ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्टअप सेक्टरों में अवसर व फुट वियर सेक्टर के अवसरों पर राउंड द टेबल चर्चा होगी। सेक्टोरल सेशन में एमएसएमई और निर्यात में अवसर, एक जिला एक उत्पाद सेक्टर पर फोकस, पर्यटन में अवसर इत्यादि पर भी सत्र होंगे।

Next Post

एनएसयूआई ने किया छात्र मांग पत्र लॉन्च

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: एनएसयूआई मध्यप्रदेश द्वारा चलाए जा रहे कैंपस चलो अभियान के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में छात्र मांग पत्र लॉन्च कर सभी छात्र- छात्राओं को मांग पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में भिंड जिला प्रभारी ईशान चौहान, […]

You May Like