मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मुम्बई 14 अप्रैल (वार्ता) मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 29वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी कर रहे है ओस का असर खेल में आएगा। यह (पिच) पिछले गेम से बेहतर दिख रही है, काफी रन बनने की उम्मीद है। लय हासिल करने के लिए जीतना बहुत जरूरी है। हम दो गेम मजबूती से जीतने में सफल रहे। आईपीएल की यही खूबसूरती है कि हर किसी को योगदान देना होगा। आपकी टीम अंततः लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, लेकिन टॉस ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते। तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है, दोनों टीमें बराबरी पर हैं। बेहतर खेलने वाली टीम जीतेगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। पथिराना को थीक्षणा के स्थान पर एकादश में शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है :-

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

Next Post

रविवार को मां बगलामुखी मंदिर पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पार्किंग फुल, एक से डेढ़ घंटे में हुए दर्शन, भक्तों की लंबी कतार लगी   नलखेड़ा, 14 अप्रैल. चैत्र नवरात्रि के चलते सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पर रविवार को श्रद्धालुओं की श्रद्धा व आस्था का महासैलाब उमड़ा. […]

You May Like

मनोरंजन