एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत
भोपाल, 10 अक्टूबर. कोलार रोड पर एक्सीडेंट में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक अनिकेत यादव (25) मूलत: गौहरगंज जिला रायसेन का रहने वाला था. कोलार रोड स्थित ग्राम कजलीखेड़ा में उसकी ससुराल है. बीती चार अक्टूबर को अनिकेत बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था. कोलार रोड स्थित ग्राम गोल जोड़ के पास उसकी बाइक फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोते समय हुई युवक की मौत
भोपाल, 10 अक्टूबर. बजरिया इलाके में रहने वाले एक युवक की सोते समय मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सुरेश कुशवाहा (45) विजय नगर चांदबड़़ में रहता था. उसकी किडनी और लीवर में संक्रमण होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वह घर आया था. मंगलवार की रात को सुरेश खाना खाने के बाद सो गया था. बुधवार सुबह पत्नी ने उसे उठाने का प्रयास किया तो शरीर में हलचल नहीं हुई. परिजन उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.