सियासत
प्रदेश कांग्रेस के संगठनों में बदलाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. हालांकि अभी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है लेकिन मोर्चा और अन्य संगठनों की समीक्षा किए जाने के बाद बदलाव प्रारंभ हो गया है.मप्र कांग्रेस सेवादल में संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिये तथा सेवादल के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 9 जिलों में परिवर्तन किया गया है. इस तरह विगत माह से कुल 15 जिला अध्यक्ष बदल दिये गये है. यह बदलाव सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव ने किए हैं. कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. इसके लिए विभिन्न जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है. 12 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन आयोजित होगा. यादव ने बताया कि 9 जिला अध्यक्षों के अलावा 6 प्रदेश सचिव एवं 6 प्रदेश सह सचिव नियुक्त किये गये है.
जानकारी मिली है कि सीधी अरविंद कुमार सिंह, उज्जैन शहर-कुलदीप जाट, दतिया मोहनसिंह कुशवाहा, दमोह संजय चौरसिया, आगर देवकरण पाटीदार, धार जितेन्द्र जोशी, सतना शहर आनंद सेन, सतना ग्रामीण बरमेन्द्र सिंह परिहार एवं मैहर अरूण तनय मिश्रा को जिला अध्यक्ष एवं प्रदेष सचिव रकीब खान इंदौर, ओमप्रकाश सिकरवार ग्वालियर, ब्रजकिषोर उपाध्याय मुरैना, अजय नागेश्वर होशंगाबाद, दिनेश कलोसिया इंदौर, चन्द्रशेखर राज बबलू सागर एवं प्रदेश सह सचिव अनिल कुमार शर्मा उज्जैन, बीके नामदेव दतिया, मनीष गोमे उज्जैन, इमरान अंसारी अनूपपुर, रामनिवास शर्मा दतिया, वीरेन्द्र ठाकुर दमोह को नियुक्त किया गया है. उक्त नियुक्ति कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई की स्वीकृति एवं कांग्रेस सेवादल के सचिव (मप्र. प्रभारी) प्रताप नारायण मिश्रा एवं सह प्रभारी सीएम गौतम की सहमति से की गई है