लोकायुक्त की कार्यवाही में आने वाले व्यवधान हो खत्म, भ्रष्टाचारियों को जल्द से जल्द हवालात में भेंजेगे-लोकायुक्त डीजी

ग्वालियर:भ्रष्टाचारियों की कार्यवाही में आने वाले व्यवधान और बेहतर समन्वय बनाने के लिये मैं लोकायुक्त डीजी बनने के बाद पूरे प्रदेश के लोकायुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर एसपी लोकायुक्त और विवेचकों से सीधे बात करके कार्यवाही में आने वाले परेशानियों और कार्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत हूं। ग्वालियर टीम के मुखिया और विवेचक प्रकरणों में बेहतर कार्यवाही कर रहे हैं।

पेडेंसी निपटाने की दिशा में मैंने आदेश दिये है कि जल्द से जल्द पेडेंसी खत्म करें। इसी पूरी टीम पेंडेसी को निपटाने में लगी हुई है। यह बात मध्यप्रदेश के नवनियुक्त लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कही। बैठक में एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा, डीएसपी प्रद्युम्नसिंह पाराशर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, लोकायुक्त इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहें।
सीडीआर, फोरंसिक रिपोर्ट न्यायलय प्रक्रिया के बीच हो बेहतर समन्वय मैंने आज पूरे दिन विवेचना में बिलंब मिलने वाली सीडीआर, फोरंसिक रिपोर्ट और डीपीओ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो तो भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे हम जल्द से जल्द भेज पायेंगे।
जल्द नया ऑफिस होगा हमारा
बात मैने ऑफिस में विवेचकों की बेठने की पर्याप्त जगह नहीं जिससे विवेचकों को विवेचना करने में काफी व्यवधान आ रहा है। बाहर आने वाले फरियादियों से बात करने के लिये बेहतर जगहों इसके लिये हमें सिरोल में जगह अलॉट कर कर दी गयी है। आगामी बजट में पैसा आने के जल्द लोकायुक्त कार्यालय का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा।

Next Post

शिवा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर को नोटिस जारी

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन न करने पर शिवपुरी शहरी क्षेत्र में संचालित शिवा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पोहरी रोड शिवपुरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जिला स्तरीय […]

You May Like