एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 आज से

लखनऊ, (वार्ता) पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच मैच से एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 का सात दिसंबर को गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आगाज़ होगा।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग के बारे में आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग का उद्घाटन खेल सचिव सुहास एलवाई करेंगे। एलएसजेए सचिव एसएम अरशद ने बताया कि सभी मैच रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जाएंगे। लीग कम नाकआउट आधार पर आयोजित इस लीग में स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर 14 दिसंबर तक मैच खेल जाएंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 4 बजे से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही है। पूल ए में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और पूल बी में एलएसजेए इलेवन, अमर उजाला, दैनिक जागरण व डीडी-एआईआर इलेवन को जगह दी गई है। दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 13 व 14 दिसंबर को होंगे।

 

Next Post

सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) सीरिया में बिगड़े हालात के बीच सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा करने से गुरेज करने और सीरिया में रहने वालों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा। […]

You May Like