स्टेट विनर टीम के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता की रनिंग ट्राफी

सतना :मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता-2024 में सतना जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग ट्राफी प्राप्त हुई है। स्टेट विनर विजय कॉन्वेंट हायर सेकेन्ड्री स्कूल उतैली के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अनुराग वर्मा को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, जिला क्विज मास्टर जय नारायण पांडेय, इंजीनियर मनोहर कुमार, विद्यालय के संचालक रमाशंकर पटेल, संदीप कुमार पांडेय, रमाकांत कुशवाहा, रचना पटेल उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सतना जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल बच्चो की तीन सदस्यीय टीम वर्षा अग्रवाल, अक्षत कुशवाहा एवं ईशू त्रिपाठी, विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं क्विज प्रतियोगिता की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Next Post

मां बगलामुखी मंदिर गर्भग्राम में रजत सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण कार्य का हुआ शुभारंभ

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नलखेड़ा: विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के गर्भ ग्रह में रजत सौंदर्यीकरण कार्य के प्रथम चरण कार्य का शुभारंभ में बगलामुखी की पूजा अर्चना कर किया गया।मंगलवार को मां बगलामुखी मंदिर के गर्भगृह में चांदी एवं सोने […]

You May Like