पहले दिन 47 हजार , दूसरे दिन 60 हजार पार
दानदाताओं के माध्यम से अभी और मशीन मंदिर में लगाई जाएगी
ऑफलाइन काउंटरों से भी मिल रहे हैं महाकाल के लड्डू प्रसाद
उज्जैन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते रविवार को महाकाल मंदिर में लड्डू मशीन का लोकार्पण किया था. लड्डू का पहला पैकेट श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को भेंट किया था,उसके बाद से बुधवार को मशीन श्रद्धालुओं के लिए खोल दी गई. पहले दिन बुधवार को 47 हजार 700 रूपये के लड्डू बीके तो दूसरे दिन गुरुवार को यह आंकड़ा 60 को भी पार कर गया.
नवभारत से चर्चा में महाकाल मंदिर के प्रशासन गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर में आधुनिक मशीन लड्डू भोग प्रसाद के लिए लगाई गई है जो की श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुविधाजनक है ।ऑफलाइन पैकेट तो मिल ही रहे हैं ऑनलाइन पैकेट एटीएम की तरह प्राप्त होने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है.
पहले सिर्फ नगद लेनदेन
पहले काउंटरों पर नगद लेनदेन से ही लड्डू प्रसाद मिल पाता था ऑनलाइन पैसे नहीं लिए जाते थे जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब महाकाल मंदिर में किसी भी समय बगैर किसी समस्या के महाकाल मंदिर में आए भक्त प्रसाद खरीद सकते हैं.
अभी एक मशीन, फिर और बढ़ाएंगे
जिस प्रकार से अभी एक लड्डू मशीन लगाई गई है, धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. दानदाताओं के माध्यम से यह मशीन लगाई जाएगी, हाल फिलहाल अवंतिका द्वार के समीप गेट नंबर 1 के पास लड्डू मशीन स्थापित कर दी गई है.
बैंक खाते से जुड़ी मशीन
श्रद्धालु इस मशीन के उपयोग से लड्डू प्राप्त कर रहे हैं, बैंक खाते से भी मशीन को जोड़ा गया है ताकि लेनदेन का हिसाब दुरुस्त रहे. 100 ग्राम, 200 ग्राम आधा किलो के लड्डू प्रसाद का विक्रय मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है.
इतने लड्डू रखते हैं
एक बार में आधा किलो के 36 पैकेट और 200 ग्राम के 42 पैकेट तथा 100 ग्राम के 90 पैकेट का भंडारण इन मशीनों में हो जाता है. तीन से चार बार इस मशीन में पैकेट रखने पड़ते हैं.
जानिए लड्डू प्रसाद पैकेट की कीमत
500 ग्राम का पैकेट 200 रुपए में आता है. 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपए में प्राप्त हो रहा है और 100 ग्राम के पैकेट की कीमत 50 रुपए हैं. इस लड्डू की खासियत यह है कि बाबा महाकाल का यह प्रसाद है. जो आस्था के साथ श्रद्धालु न सिर्फ ग्रहण करते हैं बल्कि बांटते भी हैं, और यह लगभग एक माह तक खराब नहीं होता है. इसके लिए सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है. कई सारी लैब में लड्डू का टेस्ट हो चुका है.