एडिलेड 06 दिसंबर (वार्ता) मिचेल स्टार्क (छह विकेट) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर समेटने के बाद एक विकेट पर 86 रन बना लिये है। दिन का खेल समाप्त होने के समय नेथन मैकस्वीनी (नाबाद 38) और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 20) क्रीज पर थे।
भारत के 180 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख़्वाजा और नेथन मैकस्वीनी की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 24 रन जोड़े। उस्मान ख़्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। उस्मान ख़्वाजा ने 35 गेंदों में 13 रन बनाये। भारत ने आज पांच गेंदबाज मैदान में उतारे लेकिन सफलता केवल बुमराह को मिली। आज दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बना लिये है।
इससे पहले चायकाल के बाद 82 के स्कोर में महज पांच रन के इजाफा कर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (तीन) का विकेट गवां दिया। उन्हें बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (21) को आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर अश्विन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अश्विन (22) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही शून्य पर आउट हुये। भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिये और स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले।