सतना 6 दिसंबर /होमगार्ड स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जिला होमगार्ड कार्यालय परिसर सिविल लाइन में जिला कमाडेंट सुमित मिश्रा द्वारा मझगवां थाना में पदस्थ नगर सैनिक जीतेन्द्र सिंह चौहान के पुत्र देवांश सिंह चौहान को विट्स कालेज सतना से बीसीए फाइनल में अच्छे अंक प्राप्त करने पर केन्द्रीय छात्रवृत्ति 7500 रूपये एवं नगर सैनिक की पुत्री श्रृद्धा त्रिपाठी को कक्षा 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर केन्द्रीय छात्रवृत्ति 3000 रूपये की नगद राशि डायरेक्टर जनरल होमगार्ड भोपाल के आदेशानुसार भेटकर सम्मानित किया गया।
होमगार्ड के डायरेक्टर जनरल के आदेशानुसार कक्षा 10वीं बोर्ड में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 5 हजार रूपये, 75 से 84 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 3 हजार रूपये, कक्षा 12वीं बोर्ड में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 7 हजार 500 रूपये, 75 से 84 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 5 हजार रूपये, समस्त प्रकार के स्नातक कोर्स/डिप्लोमा कोर्स में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 10 हजार रूपये और 60 से 69 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 7 हजार 500 रूपये, शासकीय संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/इंजीनियरिंग/सीए/एमबीए आदि अन्य व्यावसायिक कोर्स में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 25 हजार रूपये, 60 से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर 10 हजार रूपये, इसी प्रकार अशासकीय संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/इंजीनियरिंग/सीए/एमबीए आदि अन्य व्यावसायिक कोर्स में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 30 हजार रूपये तथा 60 से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर 15 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।