इगा ने एक महीने का निलंबन किया स्वीकार

नयी दिल्ली 29 नवंबर (वार्ता) पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित दवा ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटिग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने गुरुवार को महिला टेनिस रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक के निलंबन की घोषणा की। इगा स्वियातेक को डोपिंग जांच में प्रतिबंधित दवा ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के सेवन का दोषी पाया गया। इगा स्वियातेक ने औपचारिक रूप से एंटी-डोपिंग नियम के उल्लंघन को स्वीकार कर लिया है।
अगस्त में हुई जांच में स्वियातेक का नमूना पॉजिटिव पाया गया और इगा ने आईटीआईए को दिये स्पष्टीकरण में बताया कि यह अनजाने में हुआ। वह यह बिना पर्चे वाली दवा ‘मेलाटोनिन’ जेट लैग और नींद की समस्याओं के लिए ले रही थी।
इगा स्वियातेक ने अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डोपिंग प्रतिबंध उनके जीवन का सबसे बुरा अनुभव है।
टेनिस में यह दूसरा हालिया हाई-प्रोफाइल डोपिंग मामला है। इससे पहले शीर्ष रैंक वाले इटली के जैनिक सिनर मार्च में स्टेरॉयड के लिए दो परीक्षणों में विफल रहे थे।

Next Post

बंगलादेश एफआईयू ने हिंदू संत चिन्मय, अन्य 16 के बैंक खाते फ्रीज करने का दिया आदेश

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 29 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के संत चिन्मय कृष्ण दास बह्मचारी से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते 30 दिन के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है। […]

You May Like