कई क्षेत्रों में सप्लाई रहेगी प्रभावित
जबलपुर: बंदरिया तिराहा पर एमएलडी प्लांट की राइजिंग की मेन लाइन में लीकेज आ गया है।जिसके चलते इस प्लांट से भरने वाली टंकियों से सप्लाई नहीं हो पाएगी और शहर में पानी के लिए त्राहि- त्राहि मच सकती है। वहीं बंदरिया तिराहे में जिस जगह पर लाइन में लीकेज हुआ है, वहां पर हजारों क्यूसेक पानी सडक़ों पर बह रहा था, जिसके चलते यहां की सडक़ों पर बरसात जैसा माहौल देखने को मिला।
बहता हुआ पानी कॉलोनी की तरफ की सडक़ों में भरता हुआ नजर आया, जिसके चलते वाहनों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के चलते लोगों को एक-एक बूंद पानी की भी कीमत समझ में आ रही है, जिन जगहों पर बहुत ही कम मात्रा में पानी पहुंच रहा है वह इसकी अहमियत को समझते हैं, परंतु जहां पर भारी मात्रा में पानी आता रहता है उनको इसकी जरा भी कदर नहीं रहती है। इसी क्रम में अब फिर से एक बार आधे शहर के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है, हालांकि नगर निगम का दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों मेंं टैंकर पहुंचाकर पानी की सप्लाई होगी।
इन टंकियों से नहीं होगी सप्लाई
बंदरिया तिराहे पर मेन लाइन में लीक हो जाने के कारण हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर और फूटाताल की टंकियों में सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिसके कारण इन टंकियों के माध्यम से जिन क्षेत्रों में पानी जाता है, वहां पर जल संकट गहराएगा।