काबुल 18 जनवरी (वार्ता) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को नौ उत्तरी प्रांतों से जोड़ने वाला सालंग राजमार्ग भारी हिमपात के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है।
लोक निर्माण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि भारी हिमपात और तूफान के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। वाहन चालकों से अगली सूचना तक इस मार्ग पर वाहन न चलाने की अपील की गयी है।
परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 29 में अगले कुछ दिनों में भारी हिमपात, बाढ़ और भारी बारिश होगी।