पवित्रा मार्गेरिटा 28-08 मार्च तक चार देशों की यात्रा पर जायेंगे

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (वार्ता) विदेश और वस्त्र राज्य मंत्री पवित्रा मार्गेरिटा 28 फरवरी से 08 मार्च तक उरुग्वे, बहामास, बारबाडोस और निकारागुआ चार देशों की यात्रा पर जाएंगे।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि विदेश राज्य मंत्री 28 फरवरी – 02 मार्च तक उरुग्वे, 02-04 मार्च तक बहामास, 04-06 मार्च बारबाडोस और 06-08 मार्च तक निकारागुआ की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

उरुग्वे में, विदेश राज्य मंत्री 01 मार्च को ओरिएंटल गणराज्य उरुग्वे के निर्वाचित राष्ट्रपति यामांडू ओरसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बहामास की यात्रा नवंबर 2024 में गुयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान हमारे प्रधानमंत्रियों के बीच चर्चा के बाद होगी।

बारबाडोस में श्री मार्गरिटा न केवल अत्यधिक सफल भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन और नवंबर 2024 में हमारे दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक के बाद द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘बारबाडोस की स्वतंत्रता का मानद आदेश’ भी प्राप्त करेंगे।

श्री मार्गरिटा अपनी यात्रा के अंतिम चरण में निकारागुआ में होंगे जहां वह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। विदेश मंत्रालय से निकारागुआ की यह पहली मंत्रिस्तरीय यात्रा होगी।

अपनी चार देशों की यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री के कार्यक्रम में विदेश मंत्रियों के साथ बैठकें, प्रमुख राजनीतिक, व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत और द्विपक्षीय विकास साझीदारी परियोजना स्थलों की यात्रा शामिल होगी।

विदेश राज्य मंत्री 27 फरवरी को ब्राजील के साओ पाउलो के माध्यम से अपने पारगमन के दौरान, एक व्यापार कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस यात्रा से इन देशों के साथ भारत के गर्मजोशी भरे और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में और प्रगति और सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

Next Post

अफगानिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में 36 लोगों की मौत, 40 घायल

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काबुल 26 फरवरी (वार्ता) अफगानिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 36 लोगों की मौत और अन्य 40 के घायल होने की रिपोर्टें सामने आयी हैं। राजधानी काबुल समेत देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार से […]

You May Like

मनोरंजन