नयी दिल्ली, (वार्ता) सिडबी ने हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संकुलों की इकाइयों के विस्तार को प्रोत्साहित करने और उन्हें कर्ज सुविधा बढ़ाने के उद्येश्य से करनाल में अपनी नयी शाखा खोली है।
सिडबी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस शाखा का उद्घाटन सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) अजीत नाथ झा ने की । इस अवसर पर वहां राज्य और केंद्र सरकार, पंजाब नेशनल बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय औद्योगिक संकुल के संगठनोंऔर संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर एमएसएमई संकुल संपर्क कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहाँ वक्ताओं ने स्थानीय उद्यमियों के साथ अपने दृष्टिकोण को साझा किया। इस कार्यक्रम में संजीव चावला, अतिरिक्त विकास आयुक्त और श्री सुशील जैन, अध्यक्ष, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, करनाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सात सिडबी एमएसएमई ग्राहकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।