बडऩगर। बहुप्रतीक्षित उज्जैन चित्तौड़ ट्रेन नंबर 9331 दिन के 11.40 बजे उज्जैन से चलकर सीधे बडऩगर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ठहरी तो स्टेशन पर उपस्थित सैकड़ों रेल उपभोक्ताओं की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। रेल उपभोक्ता संघ ने ट्रेन की ढोल ढमाकों के साथ गर्म जोशी से अगवानी की।
स्मरण रहे की प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर 2021 को भोपाल में बैठकर वर्चुअल रूप से नवनिर्मित उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉड गेज ट्रैक का लोकार्पण किया था। तब से क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं द्वारा कयास लगाए जा रहे थे की अब शीघ्र ही उज्जैन से फतेहाबाद के रास्ते रतलाम की ओर जाने वाली ट्रेन सुविधा मिलेगी।
रेल प्रशासन, बडऩगर विधायक, उज्जैन सांसद आदि से संपर्क स्थापित कर आदेश की त्रुटियों को ठीक करवाने के बाद शुभ दिन 11 जुलाई को उक्त ट्रेन का उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, उमेशनाथ बालयोगी, बडऩगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या, रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में उज्जैन चित्तौड़ ट्रेन को बडऩगर रेलवे स्टेशन पर झंडी दिखाने का शानदार आयोजन रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुआ।
इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत सत्कार
ट्रेन आने के पूर्व रेल उपभोक्ता संघ बडऩगर ने मंचासीन माननीय अतिथियों का तिलक लगा, माला पहना, साफा बांध, मिठाई खिला, नारियल देकर सम्मानित किया तथा 15 बिंदुओं वाला रेल सुविधा संबंधी मांग पत्र हस्तगत किया तथा ट्रेन आने पर ट्रेन के ड्राइवर संजयकुमार मीणा, मोहनसिंह बंधुओं को तिलक लगा, साफा बांध, मिठाई खिला, नारियल देकर हार्दिक हार्दिक स्वागत किया। उज्जैन के लिए वर्षों बाद मिली पहली बहुप्रतीक्षित ट्रेन की सौगात मिलने पर रेल उपभोक्ता संघ बडऩगर के राजकुमार जैन, दिलीप पंचाक्षरी, डॉ. डीके विश्वास, रईस-रियाज रेहमानी, जगदीश कुमावत आदि ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया। जानकारी प्रेमनारायण पोरवाल ने दी।