आकाशीय बिजली गिरने से 4 मृत, 4 घायल, आर टी ओ के कंप्यूटर हुए खराब 

मंडला। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अनेक दुर्घटनाएं हुई हैं। घुघरी और नैनपुर तहसील में हुई इन दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हुए हैं। घुघरी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं नैनपुर तहसील के ग्राम मलधा में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। मंडला आरटीओ कार्यालय में भी बिजली गिरने से कम्प्यूटर सिस्टम खराब हो गए हैं।

अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घुघरी तहसील में बिजली गिरने से हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं। घुघरी तहसील के अलग स्थानों में हुई दुर्घटना में बालवती (30) पति मूलचंद निवासी ग्राम हर्रा टीकुर, महिपाल (30) पिता फूल सिंह निवासी ग्राम कोपरिया और महादेव (38) पिता भूपत निवासी ग्राम गढ़ी की मौत हुई है।

वहीं घुघरी के ही ग्राम पलेहरा के उमेश्वर (45) पिता राम भगत और पारस धुर्वे (50) पिता वरतू एवं ग्राम गढ़ी के अजब लाल (40) पिता भाग दास और कन्हैया (47) पिता धन्ना लाल घायल हुए हैं। साथ ही नैनपुर तहसील के ग्राम मलधा में आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से घनश्याम (42) पिता घुरका की मौत हुई है।

मंडला के आरटीओ ऑफिस में भी बिजली गिरी। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ऑफिस के कई यंत्र खराब हो गए। इससे कम्प्यूटर सिस्टम भी खराब हो गए। जिसकी वजह से काम के लिए पहुंचे लोगों को भटकना पड़ रहा है।

Next Post

श्रावण की व्यवस्थाओं को लेकर कंट्रोल रूम मांधाता में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक तथा सुझाव लिए 

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर आगामी दिनों में श्रावण प्रारंभ होगा श्रावण में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज राय सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । मीडिया कर्मी जनप्रतिनिधियों […]

You May Like