तूरिन (इटली) 11 नवंबर (वार्ता) रूस के दिग्गज खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स में टेलर फ्रिट्ज से हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट तोड़ दिया।
रविवार को एटीपी फाइनल्स के पहले मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी टेल फ्रिट्ज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-4, 6-3 से हराया। हार के बाद मेदवेदेव ने पहले अपने रैकेट को बेंच पर और फिर हार्डकोर्ट पर मारकर उसे तोड़ दिया।
मेदवेदेव को उनके व्यवहार के लिए चेयर अम्पायर से दो बार आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया।
मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि मुझे गुस्सा आता है, निराशा होती है। इस बार मैं पूरी तरह से स्वयं पर गुस्सा हुआ किसी और पर नहीं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन सालों से मुझे हर दिन दिन ऐसा ही लगता है कि हर अभ्यास एक संघर्ष है। हर मैच एक संघर्ष है। उन्होंने कहा कि अब मुझे कोर्ट पर होने में बिल्कुल भी आनंद नहीं आता।
You May Like
-
6 months ago
कलेक्टर व एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
-
5 months ago
दक्षिणी सीरिया में इजरायली मिसाइल हमले में दो की मौत