मेदवेदेव ने फ्रिट्ज से हारकर अपना रैकेट तोड़ा

तूरिन (इटली) 11 नवंबर (वार्ता) रूस के दिग्गज खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स में टेलर फ्रिट्ज से हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट तोड़ दिया।
रविवार को एटीपी फाइनल्स के पहले मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी टेल फ्रिट्ज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-4, 6-3 से हराया। हार के बाद मेदवेदेव ने पहले अपने रैकेट को बेंच पर और फिर हार्डकोर्ट पर मारकर उसे तोड़ दिया।
मेदवेदेव को उनके व्यवहार के लिए चेयर अम्पायर से दो बार आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया।
मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि मुझे गुस्सा आता है, निराशा होती है। इस बार मैं पूरी तरह से स्वयं पर गुस्सा हुआ किसी और पर नहीं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन सालों से मुझे हर दिन दिन ऐसा ही लगता है कि हर अभ्यास एक संघर्ष है। हर मैच एक संघर्ष है। उन्होंने कहा कि अब मुझे कोर्ट पर होने में बिल्कुल भी आनंद नहीं आता।

Next Post

खो-खो के विकास के लिए केकेएफआई ने शुरु किया राष्ट्रव्यापी अभियान

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 नवंबर (वार्ता) खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने 13 से 16 जनवरी 2025 में आईजीआई स्टेडियम में होने वाले खो-खो विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस स्वदेशी खेल के विकास के लिए देश […]

You May Like