रामानुज संप्रदाय के सर्वोच्च मठ प्रमुख की भव्य अगवानी

इंदौर: श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी पर आज सुबह 8:00 बजे से ही रामानुज संप्रदाय के वैष्णव जनों का आगमन प्रारंभ हो गया वैष्णव जन लगातार स्वामी जी का मंगल हो वेंकटरमना गोविंदा का जय घोष कर रहे थे ।9 बजते ही जब रामानुज संप्रदाय के सर्वोच्च मठ प्रमुख श्री वानमामले जियर तोताद्री रामानुज स्वामी जी महाराज की गाड़ी लेकर मिथुन शारदा मंदिर में पहुंचे महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर उनकी अगवानी कर रही थी पुरुष वर्ग स्वामी जी का मंगल होगा जय घोष कर रहे थे।

मंदिर समिति के मनोहर सोनी, हरिकिशन साबू एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि जियर स्वामी जी ने मंदिर के गर्भ ग्रह में जाकर प्रभु वेंकटेश बालाजी की पूजन अर्चन कर आरती की वही देवी श्रीपद्मावती एवं रामानुज स्वामी जी का भी पूजन अर्चन किया ।तत्पश्चात भक्त जनों ने कतारबद्ध होकर तीरथ प्रसाद स्वामी जी के हाथ से ग्रहण किया। केसर चंदन एवं इत्र की सहायता से स्वामी जी का चरण पूजन किया इस अवसर पर जियर स्वामी जी ने कहा कि यह हमारे सौभाग्य की बात है कि इस देवी अहिल्या की नगरी में भगवान वेंकटेश के चार मंदिर है जिसका पुण्य लाभ इंदौर की जनता को मिलता है।

हम भाग्यशाली है कि आज हम सब प्रभु वेंकटेश के इस मंदिर में उपस्थित हुए हैं भगवान आप सभी का मंगल करें। इस अवसर पर तोताद्री मठ अयोध्या के पीठाधिपति परम पूज्य स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज भी मौजूद थे एक तरफ गुरु परंपरा स्त्रोत पाठ तो दूसरी तरफ श्रीमन नारायण की धुन भी हरिकिशन साबू भोपू जी गा रहे थे। इस अवसर पर मनोहर सोनी ,कालू शारदा, गिरीश कश्यप, कैलाश जोशी ,राम हुरकत, पदमा सोनी, सरलाहेड़ा, सुभद्रा बाई साबू ,राजा लड्ढा रामकृष्ण साबू, भगवानदास हेड़ा सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। अंत में आरती के पश्चात गोष्टी प्रसाद का वितरण भी हुआ।

Next Post

क्रिकेट के विवाद में चाकू मारा

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: गोमाकी फेम में क्रिकेट के विवाद में एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज आरोपियों की तलाश शुरु की. तुकोगंज थाना क्षेत्र में आने वाली […]

You May Like